Last Updated: Monday, June 18, 2012, 00:07
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रविवार आधी रात के बाद पेट्रोल की कीमत में प्रतिलीटर 92 पैसे की कटौती एवं डीजल के दाम में प्रतिलीटर 37 पैसे की बढ़ोतरी हो जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल प्रतिलीटर 71.16 रुपए बिक रहा है जो आधी रात के बाद घटकर 70.24 रुपए प्रतिलीटर पर आ जाएगा।
वहीं, डीजल जो वर्तमान में 40.91 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है, वह बढ़कर 41.28 रुपए प्रतिलीटर हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 00:07