दिल्ली में बिजली और महंगी होगी?

दिल्ली में बिजली और महंगी होगी?

दिल्ली में बिजली और महंगी होगी? नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दरें शीघ्र ही और बढ़ने की संभावना है क्योंकि केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के दिल्ली सरकार के आवेदन को खारिज कर दिया है। वहीं निजी बिजली वितरण कंपनियां बढ़ती परिचालन लागत का हवाला देते हुए दरों में भारी वृद्धि पर जोर दे रही हैं।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने फरवरी में केंद्रीय बिजली मंत्रालय से वित्तीय मदद मांगी थी ताकि खरीद लागत में बढोतरी के कारण बिजली दरों में किसी भी संभावित वृद्धि से ग्राहकों को बचाया जा सके।

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निजी बिजली वितरण कंपनियों के लिए राहत पैकेज मांगा था क्योंकि उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिजली मंत्रालय को केंद्रीय मदद के लिए लिखा।

दिल्ली सरकार बिजली दरों में और वृद्धि के पक्ष में नहीं है क्योंकि इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्र ने एनटीपीसी को दिल्ली को सस्ती दरों पर बिजली आपूर्ति के लिए कहने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।

दीक्षित ने इसी महीने उन ग्राहकों के लिए शुल्क दर बढाने का संकेत दिया था जिनके यहां खपत उंची है। उल्लेखनीय है कि भाजपा तथा आम आदमी पार्टी बिजली दरों में बढोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधे हुए है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 22:19

comments powered by Disqus