दिल्‍ली में बिजली हुई महंगी, 1 अगस्‍त ने नई दरें होंगी लागू

दिल्‍ली में बिजली हुई महंगी, 1 अगस्‍त ने नई दरें होंगी लागू

दिल्‍ली में बिजली हुई महंगी, 1 अगस्‍त ने नई दरें होंगी लागूज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बिजली एक बार फिर महंगी हो गई है। बिजली की नई दरें एक अगस्‍त से प्रभावी होंगी। शुक्रवार को बिजली के दाम (टैरिफ) औसतन पांच फीसदी तक दाम बढ़ा दिए गए हैं। डीईआरसी के चेयरमैन पीडी सुधाकर ने इस बाबत आज जानकारी दी।

पहले 200 यूनिट तक 20 पैसे/यूनिट बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। 201 से 400 यूनिट तक 30 पैसे/यूनिट महंगी हुई है। वहीं, 401-800 यूनिट तक 30 पैसे तक दाम बढ़ाए गए हैं। इस स्‍लैब (401-800 यूनिट) में अब बिजली की नई दरें होंगी 6.80 रुपये प्रति यूनिट होंगी। 800 यूनिट से ज्‍यादा खपत पर नया स्‍लैब लगाया गया है। इसके तहत सात रुपये प्रति यूनिट के दर से दाम लिए जाएंगे।

First Published: Friday, July 26, 2013, 16:28

comments powered by Disqus