दिसंबर तिमाही में घटकर 4.5% हुई आर्थिक वृद्धि दर

दिसंबर तिमाही में घटकर 4.5% हुई आर्थिक वृद्धि दर

दिसंबर तिमाही में घटकर 4.5% हुई आर्थिक वृद्धि दरनई दिल्ली : कृषि, विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर अवधि में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही।

इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6 प्रतिशत थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में यह 6.6 प्रतिशत थी।

वित्त वर्ष 2012-13 की पहली और दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: 5.5 प्रतिशत तथा 5.3 प्रतिशत थी।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र मामूली 2.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि 2011-12 की इसी अवधि में यह दर 0.7 प्रतिशत थी। कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर अक्तूबर-दिसंबर में केवल 1.1 प्रतिशत रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 4.1 प्रतिशत थी।

हालांकि खनन और उत्खनन क्षेत्र में कुछ सुधार हुआ और इसमें आलोच्य तिमाही के दौरान 1.4 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि 2011-12 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में इसमें 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 20:53

comments powered by Disqus