`दिसंबर मध्य तक रोजगार सृजन में 21% की गिरावट`

`दिसंबर मध्य तक रोजगार सृजन में 21% की गिरावट`

`दिसंबर मध्य तक रोजगार सृजन में 21% की गिरावट`बेंगलूर : अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में इस साल जनवरी से दिसंबर मध्य तक नौकरियों के सृजन में 21 प्रतिशत की गिरावट आई। उद्योग मंडल एसोचैम के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है।

एसोचैम की ओर से जारी अध्ययन ‘भारत में 2012 में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का रुख’ में बताया गया है कि इस अवधि में देश में कुल 5.3 लाख नौकरियों का सृजन हुआ। इनमें से 2.8 लाख नौकरियां साल ही पहली छमाही में और शेष 2.4 लाख जलाई से 15 दिसंबर के मध्य सृजित हुईं।

नौकरियों के सृजन के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र सबसे आगे रहा। इस अवधि में इस क्षेत्र में 2.1 लाख नौकरियां दी गईं। शिक्षा क्षेत्र 34,500 नौकरियों के साथ दूसरे और बीमा 27,100 नौकरियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
बैंकिंग क्षेत्र में 24,500 नौकरियां का सृजन हुआ और यह चौथे स्थान पर रहा।

एसोचैम के अनुसंधान ब्यूरो (एआरबी) ने लगभग 4,000 कंपनियों द्वारा विभिन्न जॉब पोर्टल मसलन टाइम्सजॉब्स.कॉम, नौकरी.कॉम, मॉन्सटर.कॉम और शाइन.कॉम तथा 56 शहरों में 32 क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचर पत्रों में दिए गए विज्ञापनों के आधार पर यह आंकड़ा निकाला है।

नौकरियों के सृजन के मामले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) 1.1 लाख के साथ सबसे आगे रहा। मुंबई में 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक 77,000 नौकरियों का सृजन हुआ और वह दूसरे स्थान पर रही। नौकरियां देने के मामले में 75,000 के आंकड़े के साथ बेंगलूर तीसरे, 44,000 के साथ चेन्नई चौथे स्थान पर रहा।

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने अध्ययन जारी करते हुए बताया कि पांचों महानगरों में सबसे कम 25,000 नौकरियों का सृजन कोलकाता में हुआ। जिन अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय संख्या में नौकरियां मिलीं उनमें वाहन 22,890, वित्तीय सेवाएं 22,500, विनिर्माण 20,400, इंजीनियरिंग 18,650, आतिथ्य 16,100 तथा आईटी हार्डवेयर 15,600 शामिल हैं।

दिलचस्प तथ्य यह है कि सिर्फ शिक्षा क्षेत्र ऐसा रहा जहां साल के पहले छह माह में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में रोजगार सृजन में 16 फीसद का इजाफा हुआ।

इस अवधि में अन्य सभी क्षेत्रों में नौकरियों में 10 से 50 फीसद तक की गिरावट आई।

एसोचैम के विश्लेषण के अनुसार साल की दूसरी छमाही में विमानन क्षेत्र में नौकरियों में 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा खेल क्षेत्र में रोजगार सृजन 41 प्रतिशत, खुदरा में 6 प्रतिशत बढ़ा। अन्य सभी क्षेत्रों में नौकरियों में एक से 46 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

दिल्ली में सबसे ज्यादा 53,000 नौकरियां दूरसंचार क्षेत्र में दी गईं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 17:40

comments powered by Disqus