दिसंबर में निर्यात 1.9% घटकर हुआ 24.8 अरब डॉलर, Exports dip 1.9% in Dec, hopes of improvement in Jan-Mar remain

दिसंबर में निर्यात 1.9% घटकर हुआ 24.8 अरब डॉलर

दिसंबर में निर्यात 1.9% घटकर हुआ 24.8 अरब डॉलर नई दिल्ली : देश का निर्यात 1.9 प्रतिशत घटकर दिसंबर महीने में 24.88 अरब डॉलर रहा। अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में नरमी के कारण यह लगातार आठवां महीना है जब निर्यात में गिरावट दर्ज की गयी है।

इससे पहले वर्ष 2011 इसी महीने में निर्यात 25.3 अरब डॉलर रहा था।

हालांकि, आयात आलोच्य महीने में 6.26 प्रतिशत बढ़कर 42.5 अरब डॉलर रहा। इस लिहाज से व्यापार घाटा 17.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2012-13 में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान निर्यात 5.5 प्रतिशत घटकर 214.1 अरब डॉलर रहा। इस अवधि के दौरान आयात भी 0.71 प्रतिशत घटकर 361.2 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्य सचिव एस आर राव ने कहा कि निर्यात गिरावट दर में कमी आयी है क्योंकि इंजीनियरिंग समेत सभी क्षेत्रों में थोड़ा सुधार हुआ है।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में व्यापार घाटा 147.2 अरब डॉलर रहा है।

दिसंबर महीने में तेल आयात सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत बढ़कर 14.4 अरब डॉलर रहा। हालांकि गैर-तेल वस्तुओं का आयात 0.87 प्रतिशत घटकर 28.11 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 18:42

comments powered by Disqus