Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 10:57
नई दिल्ली : देश का निर्यात दिसम्बर महीने में 6.71 फीसदी बढ़कर 25.01 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात इसी अवधि में 37.75 अरब डॉलर रहा, जिसके कारण इस महीने का व्यापार घाटा 12.74 अरब डॉलर रहा। दिसम्बर महीने के निर्यात में हालांकि पिछले महीने की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन यह कारोबारी साल 2011-12 के पहले आठ महीनों की औसत निर्यात वृद्धि दर 33.21 फीसदी की तुलना में काफी कम है। नवम्बर महीने की निर्यात वृद्धि दर 3.87 फीसदी थी।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से दिसम्बर तक का निर्यात 217.66 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में निर्यात 172.96 अरब डॉलर रहा था। इस तरह कारोबारी साल की पहली तीन तिमाही में निर्यात में 25.84 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
मौजूदा कारोबारी साल में सरकार ने 300 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है।
विश्लेषकों का हालांकि तीसरी तिमाही में निर्यात में आई तेज गिरावट के कारण मानना है कि 300 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा।
इससे अधिक चिंता का विषय हालांकि आयात में हुई वृद्धि है, जिसके कारण व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है।
कारोबारी साल की पहली तीन तिमाहियों में आयात 30.37 फीसदी वृद्धि के साथ 350.93 अरब डॉलर रहा, जिसके कारण व्यापार घाटा इस अवधि में 133.27 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 16:29