Last Updated: Friday, September 7, 2012, 19:15

वाशिंगटन : लार्सन एंड टूब्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर और इंफोसिस सहित देश की पांच कम्पनियों को फोर्ब्स पत्रिका की `दुनिया की सबसे उन्नत कम्पनियों` की सूची में शामिल किया गया है। चार अमेरिकी कम्पनियां इस सूची में शीर्ष पर हैं।
19 प्रतिशत वार्षिक बिक्री वृद्धि दर के साथ लार्सन एंड टूब्रो इस सूची में नौंवें स्थान पर है और उसके बाद 11.4 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर के साथ हिंदुस्तान यूनीलीवर 12वें स्थान पर है। जबकि फोर्ब्स की भाषा में निम्न `उन्नयन प्रीमियम` के कारण 12.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ इंफोसिस 19वें स्थान पर है।
इनोवेशन प्रीमियम, कम्पनी की मौजूदा व्यापारिक कीमत और भविष्य के उसके सम्भावित उन्नयन के बीच का अंतर होता है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज 19.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ सूची में 29वें स्थान पर है, जबकि सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज 14.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 38वें स्थान पर है।
चार अमेरिकी कम्पनियां- क्लाउड कम्प्यूटिंग किंग सेल्सफोर्स डॉट कॉम, दवा कम्पनी अलेक्सॉन फार्मास्यूटिकल्स, इंटरनेट कम्पनी अमेजन डॉट कॉम और मुफ्त सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाले प्रमुख स्रोत रेड हैट इस सूची में शीर्ष चार पायदानों पर हैं।
फोर्ब्स ने कहा है कि उसका विश्लेषण कम से कम उन तीन प्रमुख बातों को प्रदर्शित करता है, जिन्हें उन्नत कम्पनियां उन्नयन प्रीमियम तैयार करने व उसे बनाए रखने के लिए अपनाती हैं। ये तीन बातें हैं- कम्पनियां उन्नयन को जीवंत बनाए रखने और वर्ष-दर-वर्ष इनोवेशन प्रीमियम देने के मामले में लोगों, प्रक्रियाओं और दर्शनों का कितना लाभ उठाती हैं, और अगली श्रेणी से सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में कितना अंतर कर पाती हैं।
फोर्ब्स ने इंफोसिस के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.डी. शिबुलाल का नाम भी, `पर्यवेक्षक और अंवेषक` कहते हुए पत्रिका में शामिल किया है। शिबुलाल ने कहा कि इंफोसिस में अपनी 30 वर्षों की सेवा के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं बचा, जिसे उन्होंने न किया हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 19:01