Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 19:41
नई दिल्ली : मेट्रो, अत्याधुनिक हवाई अड्डे, चौड़ी सड़कों समेत शानदार आधारभूत ढांचे के बल पर विकास की दौड़ में कुलाचे भर रही राजधानी दिल्ली को अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने आबादी के लिहाज से विश्व के 10 सबसे तेजी से बढ़ते महानगरों की सूची में शामिल किया है।
पिछले एक दशक में दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते महानगरों की इस सूची में विकासशील देशों का दबदबा है और इसमें भी चीन के शहरों की संख्या सबसे अधिक (चार) है। पत्रिका ने यह सूची ‘डेमोग्राफिया वर्ल्ड अरबन एरियाज’ के वर्ष 2013 के संस्करण में दिये जनसंख्या आंकडे के आधार पर तैयार की है।
सूची में पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर को पहले पायदान पर रखा गया है जबकि भारत की राजधानी दिल्ली को नौवें नंबर पर जगह मिली है। पत्रिका के मुताबिक वर्ष 2000 से 2010 के बीच दिल्ली की आबादी में 39.2 फीसद की वृद्धि हुई है।
कराची के बारे में पत्रिका ने लिखा कि ,कराची के नेतृत्व में पाकिस्तान तेजी से विकास कर रहा है और वर्ष 2000 से 2010 के बीच यहां की आबादी में 80.5 फीसद की वृद्धि हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 19:41