Last Updated: Monday, December 24, 2012, 17:36
नई दिल्ली : आठ भारतीय मुख्य कार्यकालक अधिकारी (सीईओ) हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एसबीआर) की बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 100 सीईओ की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आईटीसी के देवेश्वर और ओएनजीसी के स्वर्गीय सुबीर राहा पहले 20 स्थानों में शामिल हैं।
देवेश्वर पहले भारतीय हैं जो इस सूची में शामिल हुए हैं। उनको 7वां स्थान मिला है। उनके नेतृत्व में आईटीसी ने उद्योग समायोजित 1,574 फीसद का शेयरधारक रिटर्न दिया है और इस दौरान कंपनी का मूल्यांकन 45 अरब डालर बढ़ा।
सूची में शामिल दूसरे भारतीय ओएनजीसी के राहा 13वें स्थान पर हैं। वह सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से उपर हैं जो 28वें स्थान पर हैं।
लार्सन एंड टुब्रो के ए एम नाइक 32वें स्थान पर हैं। उनके बाद भेल के ए के पुरी (38), भारती एयरटेल के सुनील मित्तल (65), जिंदल स्टील एंड पावर के नवीन जिंदल (87) और सेल के वी एस जैन (89) का नंबर आता है।
इस बीच, पिछले 17 साल के दौरान वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सीईओ एप्पल के स्टीव जॉब्स रहे। 1997 से 2011 के दौरान एप्पल का बाजार मूल्यांकन 359 अरब डालर बढ़ा। कंपनी के शेयरधारकों को सालाना औसतन 35 फीसद का रिटर्न मिला। अमेजन.काम के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर रहे।
शीर्ष दस में शामिल अन्य सीईओ में सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के युन जान्ग यान्ग तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद वेल के रॉजर एग्नेली (4), गिलेड साइंसेज के जॉन सी मार्टिन (5), हुंदै मोटर कंपनी के चुंग मॉन्ग कू (6), आईटीसी के देवेश्वर (7), साइमन प्रापर्टी समूह के डेविड साइमन (8), ईबे के मार्गेट सी वाइटमैन (9), और सिस्को सिस्टम्स के जॉन टी चैंबर्स (10) का नंबर आता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 17:36