दुनिया के 11 नए मार्गों पर भारतीय उड़ान - Zee News हिंदी

दुनिया के 11 नए मार्गों पर भारतीय उड़ान

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों की मांग के मद्देनजर सरकार ने 11 नए अंतरराष्ट्रीय मार्गों को खोलने की शुक्रवार को घोषणा की जिससे निजी के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया को वैश्विक नेटवर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

सरकार ने जिन क्षेत्रों को खोलने की घोषणा की है उनमें मुंबई-दर एस सलाम, दिल्ली-गुआंगझू, दिल्ली-यंगून, दिल्ली-ताशकंद, दिल्ली-हो ची मिन्ह सिटी, दिल्ली-हनोई, दिल्ली-अलमाटी, दिल्ली-मकाउ, दिल्ली-अदिस अबाबा, दिल्ली-मेलबर्न और दिल्ली-सिडनी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 21:22

comments powered by Disqus