Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 17:14
दुबई : यहां बन रहे ताज अरबिया पैलेस रिजार्ट के प्रबंधन के लिए भारतीय होटल कंपनी द लीला ग्रुप को चुना गया है। इस रिजार्ट को विशेषकर शादी विवाह कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। ताजमहल की प्रतिकृति के रूप में इस होटल का निर्माण दुबई का लिंक ग्लोबल ग्रुप कर रहा है और निर्माण 2015 तक पूरा होने की उम्मीद है। ग्रुप ने कल यह घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 17:14