Last Updated: Friday, February 8, 2013, 22:49
नई दिल्ली : देना बैंक और यूनियन बैंक ने शुक्रवार को अपनी बेंचमार्क ऋण दर में 0.25 फीसद तक की कटौती की है। इससे आवास और कारपोरेट कर्ज सस्ता होगा।
देना बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने अपनी आधार दर (बेस रेट) 0.20 प्रतिशत घटाकर 10.25 प्रतिशत कर दी है। पहले यह दर 10.45 फीसद थी।
वहीं यूनियन बैंक ने अपनी आधार दर 0.25 फीसद घटाकर 10.25 प्रतिशत कर दी है। दोनों बैंकों की नई दरें कल से लागू होंगी।
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा तथा आईडीबीआई बैंक अपनी ब्याज दरों में पहले ही कटौती कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 22:49