देश की वित्तीय प्रणाली अब भी मजबूत: RBI - Zee News हिंदी

देश की वित्तीय प्रणाली अब भी मजबूत: RBI


हैदराबाद : स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) की भारतीय आर्थिक परिदृश्य की रेटिंग को स्थिर से घटाकर नकारात्मक किए जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि भारत की वित्तीय प्रणाली मजबूत है और चिंता करने की कोई बात नहीं है। वित्तीय समावेशीकरण पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली अभी भी मजबूत है। यह हमारा आंतरिक मूल्यांकन है।

 

वैश्विक रेटिंग एजेंसी से साख रेटिंग घटाए जाने की मिली चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ भी चिंता करने जैसी बात नहीं है, लेकिन हम मूल्यांकन कर रहे हैं। यदि कुछ ऐसी बात होती है, तो हम आपको बताएंगे। रिजर्व बैंक के अधिकारी ने कहा कि जून में आने वाली रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट से सही तस्वीर सामने आएगी।

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें संकेत दिख रहा है, लेकिन यह बाजार के लिए संवेदनशील सूचना है। मैं इसे नहीं दे सकता हूं। मुझे पहले वित्तीय स्थिरता तथा विकास परिषद (एफएसडीसी) को बताना होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई कम किए बिना तेज विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उच्च महंगाई विकास के लिए हमेशा नुकसानदेह है। महंगाई और विकास के बीच यह खींचतान दुनिया में कहीं भी बनी रहेगी।
दरों में कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने पहले ही कह दिया है कि भविष्य में दर घटने की सम्भावना कम है, लेकिन असंभव नहीं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 23:34

comments powered by Disqus