देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख जारी

देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख जारी


मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.27 अंकों की गिरावट के साथ 15995.14 पर जबकि निफ्टी 12.5 अंकों की गिरावट के साथ 4848.00 पर खुला।

आज सुबह करीब 10.00 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61.85 अंकों की गिरावट के साथ 15946.56 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.45 अंकों की गिरावट के साथ 4840.35 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख देखा गया।


रुपये में गिरावट थम ही नहीं रही है। आयातकों विशेषकर तेल रिफाइनरियों की भारी मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरआती कारोबार में यह 43 पैसे लुढ़ककर 55.82 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया।


रपया कल डालर की तुलना में 55.39 रपये प्रति डालर के रिकार्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था और आज इसने शुरू में ही और निचले स्तर पर आ गया। कारोबारियों का कहना है कि यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 11:58

comments powered by Disqus