देश को मिलेगा 22 करोड़ आकाश लैपटॉप ! - Zee News हिंदी

देश को मिलेगा 22 करोड़ आकाश लैपटॉप !

नई दिल्ली: शिक्षा को सूचना, संचार प्रौद्योगिकी से जोड़ने की कवायद के तहत सरकार को आने वाले वर्षों में 22 करोड़ सस्ते टैबलेट लैपटॉप आकाश की जरूरत है जिसके लिए निविदा प्रक्रिया की तैयार चल रही है ।

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक प्रारंभ में जमीनी परीक्षण के लिए एक लाख आकाश बनाने का निर्णय किया गया था लेकिन इससे मकसद हल नहीं होने वाला है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आने वाले वर्षों में 22 करोड़ आकाश की जरूरत बतायी है। उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में आकाश के निर्माण के लिए नये सिरे से निविदा जारी की जायेगी और डाटाविंड (आकाश का निर्माण करने वाली कंपनी) के अलावा अन्य को भी मौका मिलेगा।

 

नए संस्करण के आकाश में बैटरी की क्षमता में जहां डेढ गुणी वृद्धि की गई है, वहीं प्रोसेसर को 366 मेगा हर्ड्ज से बढ़ाकर 700 मेगा हर्ड्ज कर दिया गया है। कीमत 2,276 रूपये ही रखी गयी है।

 

उन्नत आकाश की क्षमता में पहले की तुलना में तीन गुणा वृद्धि की गई है, साथ ही इसपर यू ट्यूब से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी मेमोरी क्षमता में भी वृद्धि की गई है।

 

आकाश के बारे में आ रही शिकायतों के बारे में हालांकि एक वर्ग का मानना है कि यह कुछ बड़ी कंपनियों की साजिश का परिणाम हो सकता है। परियोजना से जुड़े एक वर्ग का कहना है कि कुछ कंपनियां चाहती हैं कि यह परियोजना बंद हो जाए ताकि उनका धंधा सुचारू रूप से चलता रहे जबकि कुछ कंपनियां इसे 44 हजार करोड़ रूपये के कारोबारी अवसर के रूप में देख रही है । हालांकि एक ऐसा वर्ग भी है जो चाहता कि आकाश की कीमत 2,276 रूपये ही रहे और समय के साथ इसकी गुणवत्ता में वृद्धि की जाए।

 

तमाम झंझावतों से गुजरते हुए छात्रों के लिए सस्ता लैपटाप मुहैया कराने की सरकार की परिकल्पना को मुकाम तक पहुंचने में छह वर्ष लग गए जब पिछले वर्ष 2,276 रूपये कीमत की आकाश पेश किया गया। सरकार इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेगी और अभी यह छात्रों को करीब 1,100 रूपये में उपलब्ध हो रहा है।

 

इस परियोजना को फरवरी 2009 में हरी झंडी दिखाई गई थी और इस उद्देश्य के लिए 4,612 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया था। प्रारंभ में इस परियोजना के तहत 10 डालर में छात्रों के लिए लैपटाप तैयार करने की योजना बनाई गई थी जो बाद में 35 डालर रखी गई हालांकि वर्तमान में इसकी लागत 49 डालर आई है। सात इंच के इस टच स्क्रीन टैबलेट लैपटाप में हार्ड डिस्क तो नहीं है लेकिन लिनक्स आधारित इस उपकरण को 32 जीबी के बाहरी हार्ड ड्राइव से जोड़ा जा सकता है।

 

इस टच स्क्रीन लैपटाप में दो यूएसबी का पोर्ट है और इसकी बैटरी में तीन घंटे कार्य करने की क्षमता है। यह लैपटाप सौर उर्जा के उपयोग से भी चल सकता है। इस उपकरण में वर्ड, एक्सेल, पावर प्वायंट, पीडीएफ, ओपेन आफिस, वेब ब्राउजर और जावा स्क्रीप्ट भी संलग्न है। इसमें जिप-अनजिप तथा वीडियो स्ट्रीमिंग सुविधा भी है।

 

इंटरनेट सुविधा से लैस इस उपकरण में मीडिया प्लेयर, वीडियो कांफ्रेंसिंग और मल्टी मीडिया कंटेन्ट सुविधा उपलब्ध है। यह लैपटाप कठिन परिस्थितियों में भी काम कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 10:29

comments powered by Disqus