देश में प्रति व्यक्ति मासिक आय 5130 रुपये

देश में प्रति व्यक्ति मासिक आय 5130 रुपये

नई दिल्ली : देश के नागरिकों के जीवनस्तर का पैमाना माने जाने वाली प्रति व्यक्ति मासिक औसत आय वर्तमान मूल्य के आधार पर वर्ष 2011-12 में 13.7 फीसद बढ़कर 5,130 रुपए रही है जबकि एक साल पहले 2010-11 में यह 4,513 रुपए रही थी।

राष्ट्रीय लेखा के संशोधित आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान मूल्य के आधार पर प्रति व्यक्ति आय 13.7 फीसद बढ़कर 61,564 रुपए (सालाना) रही जो कि 2010-11 में 54,151 रुपए सालाना रही थी। पिछले साल प्रतिव्यक्ति आय में 17.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी।

सकल घरेलू बचत (जीडीएस) के संबंध में इसमें कहा गया कि 2011-12 में वर्तमान मूल्य के आधार पर 2011-12 में बचत दर घटकर सकल घरेलू उत्पाद के 30.8 फीसद के बराबर रह गई जो इससे पिछले साल 34 फीसद पर थी। वित्त वर्ष 2011-12 में सकल बचत 27,65,291 करोड़ रुपए रही जो कि 2010-11 में 26,51,934 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त वर्ष 2010-11 के मुकाबले 2011-12 में जीडीएस में कम वृद्धि की मुख्य वजह रही- घरेलू क्षेत्र में वित्तीय बचत 10.4 फीसद से घटकर आठ फीसद, निजी कापरेरेट क्षेत्र में बचत 7.9 फीसद से घटकर 7.2 फीसद और सार्वजनिक क्षेत्र में बचत का 2.6 फीसद से घटकर 1.3 फीसद रह गई। मौजूदा मूल्य पर वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान सकल पूंजी निर्माण 35 फीसद रहा जबकि 2010-11 में यह 36.8 फीसद था।

वर्तमान मूल्य के आधार पर सकल घरेलू पूंजी निर्माण 2011-12 में 31,41,465 करोड़ रुपए रहा जो 2010-11 में 28,71,649 करोड़ रुपए रहा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 18:47

comments powered by Disqus