देश से अवैध धन का प्रवाह 104 अरब डालर - Zee News हिंदी

देश से अवैध धन का प्रवाह 104 अरब डालर

नई दिल्ली: ग्लोबल फाइनेंशियल इंटीग्रिटी ने पिछले साल दिसंबर तक भारत से विदेशों में 104 अरब डालर धन का प्रवाह होने का आकलन लगाया है।

 

आज संसद में काले धन पर पेश श्वेत पत्र में यह खुलासा किया गया है। हालांकि इस श्वेत पत्र में देश और विदेश में छिपाकर रखे गए कालेधन पर सरकार का आकलन नहीं दिया गया है। इसी अवधि के दौरान चीन से 2467 अरब डालर का प्रवाह होने का आकलन है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 11:52

comments powered by Disqus