'दोगुनी होगी रिफाइनरी की क्षमता' - Zee News हिंदी

'दोगुनी होगी रिफाइनरी की क्षमता'

बठिंडा : अरबपति उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने आज कहा कि बठिंडा रिफाइनरी की शोधन क्षमता भविष्य में दोगुनी होकर 1.8 करोड़ टन सालाना की जायेगी।

 

संयुक्त उद्यम क्षेत्र की 21,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी के औपचारिक उद्घाटन के मौके पर मित्तल ने कहा कि 90 लाख टन सालाना क्षमता वाले इस संयंत्र से देश की उर्जा सुरक्षा और पंजाब को पेट्रोरसायन का बड़ा केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा इस इकाई को औपचारिक तौर पर देश को समर्पित करने के मौके पर आयोजित समारोह में मित्तल ने कहा ‘रिफाइनरी की क्षमता भविष्य में बढ़ाकर 1.8 करोड़ टन सालाना की जा सकती है।’

 

विश्व की सबसे बड़े इस्पात निर्माता समूह आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष एल एन मित्तल का तेल विपणन क्षेत्र में यह पहला निवेश है। मित्तल एनर्जी ने सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के साथ गठजोड़ किया है जिसका नाईजीरिया में अपतटीय तेल उत्खनन ब्लाक है।

 

मित्तल ने कहा कि रिफाइनरी से उत्तर भारत के किल्लत झेल रहे बाजार की जरूरत पूरी होगी। मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट्स और सरकारी कंपनी हिंदस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)- के संयुक्त उद्यम एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) ने 42 महीनों में रिफाइनरी का निर्माण किया।

 

एचपीसीएल और मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड, सिंगापुर - लक्ष्मी मित्तल समूह की कंपनी प्रत्येक की संयुक्त उद्यम में 49 फीसद हिस्सेदारी है जबकि दो प्रतिशत हिस्सेदारी वित्तीय संस्थानों के पास है। इस रिफाइनरी से देश की कुल तेल शोधन क्षमता बढ़कर 21.3 करोड़ टन सालाना हो गई जबकि पहले यह 19.8 करोड़ टन थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 14:22

comments powered by Disqus