दोगुनी हो जाएगी मोबाइल कॉल दर! - Zee News हिंदी

दोगुनी हो जाएगी मोबाइल कॉल दर!



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: टाटा और रिलायंस को छोड़कर देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी कॉल रेट दोगुनी करने की चेतावनी दी है। कंपनियों ने कहा है कि अगर ट्राई की सिफारिशें मानी गईं तो सस्ती कॉल का दौर खत्म हो जाएगा।

देश की टेलीकॉम कंपनियों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि अगर सिफारिशें मानी जाती हैं तो उनके पास कॉल रेट बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।

 

स्पेक्ट्रम नीलामी के मुद्दे पर ट्राई की ओर से तय की गई राशि का टेलीकॉम कंपनियां शुरू से ही विरोध कर रही हैं हालांकि पहले इन कंपनियों ने कहा था कि कॉल रेट 30 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी जबकि उन्होंने ट्राई की दर को 80 फीसदी जयादा बताया था। ट्राई ने 2-जी के 122 स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए जो न्यूनतम बेस प्राइस रखा है वह 3-जी की नीलामी की कीमतों से ज्यादा है।

 

इससे पहले ग्लोबल टेलीकॉम संगठन जीएसएमए ने भी कपिल सिब्बल को पत्र लिखकर कॉल दरें बढ़ाने की चेतावनी दी थी। पत्र में कहा गया था कि स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर ट्राई द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर अमल होने की स्थिति में भारत में कॉल दरों में भारी बढ़ोतरी होगी, जिसका सीधा विपरीत असर देश के आर्थिक विकास पर पड़ेगा।

First Published: Friday, May 4, 2012, 18:59

comments powered by Disqus