Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 15:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के मध्य में 500 अंक तक नीचे आ गया। मार्च के बाद किसी एक दिन में कारोबार के दौरान यह सबसे बड़ी गिरावट है।
वैश्विक बाजारों में कमजोर रख के बीच रुपये के अपने रिकार्ड निचले स्तर पर आने से पूंजी के बाह्य प्रवाह से बाजार में जोरदार गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में 423 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर दो बजे कारोबार के दौरान 501.34 अंक या 2.60 प्रतिशत के नुकसान से 18,744.36 अंक तक आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी लगभग 121.00 अंकों की गिरावट के साथ 5,701.25 पर आ गया था। दोपहर बाद निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है जो 153 अंक गिरकर 5700 पर पहुंच गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी ने घरेलू बाजारों की हालत पस्त कर दी है। भारतीय बाजारों में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की ही तरह जोरदार गिरावट का माहौल हावी हो गया है। दरअसल फेड चेयरमैन बेन बर्नान्के के अमेरिका में क्यूई-3 खत्म करने के संकेतों से दुनिया भर के बाजारों में निराशा का माहौल है।
बीएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ही नजर आ रहे हैं। रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। पीएसयू, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा और टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1-2 फीसदी के आसपास लुढ़क गए हैं। आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखी है। आज दिग्गज शेयरों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हो रही है।
First Published: Thursday, June 20, 2013, 09:51