दोहा दौर के भविष्‍य को लेकर होगी वार्ता - Zee News हिंदी

दोहा दौर के भविष्‍य को लेकर होगी वार्ता

 

दावोस : भारत समेत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख सदस्य देशों के व्यापार मंत्रियों की शनिवार को यहां बैठक होगी, जिसमें दोहा दौर के भविष्य पर चर्चा की जाएगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन द्वारा यूरोप से बहुपक्षीय वार्ता को नजरअंदाज कर द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता करने पर जोर दिये जाने के बीच व्यापार मंत्रियों की बातचीत हो रही है।

 

विश्व आर्थिक मंच पर जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल ने बहु-पक्षीय व्यापार वार्ता में लक्ष्य हासिल करने के लिये रूपरेखा पेश करने को लेकर भारत जैसे देशों को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कई बाधाएं हैं जिसका समाधान किए जाने की जरूरत है, हमें जापान, भारत समेत यूरोप के बाहर के अन्य देशों को साथ लेकर चलने की जरूरत है।

 

यूरो संकट सुलझाने के लिए ब्रिटेन पर पड़ रहे दबाव के बीच कैमरन ने इस बात पर जोर दिया कि यूरोप बहुपक्षीय व्यापार समझौता की बजाए द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता पर जोर दे। वह विश्व व्यापार संगठन की दोहा दौर की वार्ता 10 साल से अधिक चलने को लेकर व्यग्र दिखें। इस अनौपचारिक बैठक में डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक पास्कल लैमी भी मौजूद रहेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 17:46

comments powered by Disqus