Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 21:32
नई दिल्ली : देश के चार प्रमुख महानगरों में केबल सेवाओं के डिजिटलीकरण के सरकार के अभियान के बीच रेटिंग एजेंसी टीएएम दो महीने के लिए अपनी ऑडिएंस मेजरमेंट रिपोर्ट निलंबित रखेगी क्योंकि उसे अंदेशा है कि डिजिटल प्रणाली में परिवर्तन के इस दौर में उसके आंकडों में त्रुटि हो सकती है।
‘टेलीविजन ऑडिएंस मेजरमेंट’ (टीएएम), इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ), एडवरटाइजिंग एजेंसीज ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) और इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवरटाइजर्स (आईएसए) की ओर से आज जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि देश में सभी प्रकार के टीएएम के आंकड़े फिलहाल रोक दिए गए हैं।
बयान में बताया गया है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत आंकडे 19 दिसंबर से जारी किए जाएंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि एएएआई और आईएसए के साथ संयुक्त सहमति के साथ टीएएम और आईबीएफ के बीच पिछले करार के आधार पर यह फैसला किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 21:32