दो माह के निम्न स्तर को छूने के बाद रुपया 7 पैसे मजबूत

दो माह के निम्न स्तर को छूने के बाद रुपया 7 पैसे मजबूत

दो माह के निम्न स्तर को छूने के बाद रुपया 7 पैसे मजबूतमुंबई : आरंभिक कारोबार में दो माह के निम्न स्तर को छूने के बाद मुद्रास्फीति के नरम पड़ने और निर्यातकों की ताजा डालर बिकवाली से रुपया आज कारोबार की समाप्ति पर सात पैसे की मजबूती के साथ 54.73 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 54.88 रुपये प्रति डालर पर नीचे खुला जो पहले 54.80 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान आयातकों की सतत डालर मांग और स्थानीय शेयर बाजार में कमजोरी के कारण यह दिन के निम्न स्तर 55.02 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया। रुपये को 55 रुपये प्रति डालर के स्तर पर समर्थन मिला और यह 54.70 रुपये प्रति डालर तक चढ़ने के बाद अंत में सात पैसे अथवा 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.73 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। विगत तीन कारोबारी सत्र में रुपये में 66 पैसे अथवा 1.21 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

इससे पूर्व चार मार्च को रुपया 55 रुपये प्रति डालर के स्तर को छुआ था जब यह 55.15 रुपये प्रति डालर तक गिर गया था। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डालर के मुकाबले रुपये की संदर्भ दर 54.9150 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिये 71.3167 रुपये प्रति यूरो तय की। पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में तेजी आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 20:52

comments powered by Disqus