Last Updated: Friday, June 15, 2012, 09:23

ज़़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों पर तेल तंपनियां आज बैठक करेंगी। माना जा रहा है कि पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक दाम कम करने का तेल कंपनियां आज फैसला ले सकती है।
कुछ दिनों पहले वित्त मुखर्जी प्रणव मुखर्जी ने इस बाबत संकेत दिया था। प्रणब ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने की वजह से नीचे आ सकते है।
तेल कंपनियों ने 24 मई को तेल के दाम 7.54 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। देश भर में हड़ताल और विरोध के बाद तेल कंपनियों ने 2.02 रूपये प्रति लीटर की कटौती की थी। मई माह में की गयी बढ़ोत्तरी पिछले दस साल की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी थी। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की 93 से 94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी है।
गौरतलब है कि पेट्रोल कंपनियों ने तेल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी की थी, जिसको लेकर सरकार ने अपने हाथ खड़े कर लिये थे। सरकार ने सारा भार तेल कंपनियों पर डाल दिया था, और तेल कंपनियों ने सारा भार अंतरराष्ट्रीय बाजार पर डाल दिया। तेल कंपनियों का कहना था कि जब तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ेंगे तो हम ग्राहको को राहत देंगे।
First Published: Friday, June 15, 2012, 09:23