दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर रुपया

दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर रुपया

मुंबई : विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने के बीच निर्यातकों और कुछ बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा और आज यह 18 पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 55.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 55.50 रुपये प्रति डॉलर पर ऊंचा खुला जो पिछले सप्ताहांत 55.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में नरमी और विदेशों में डालर में मजबूती के रुख से दोपहर के कारोबार में यह 55.92 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे जाने के बाद निचले स्तर पर निर्यातकों और कुछ बैंकों की डॉलर बिकवाली से आखिर में रुपया 55.43 रुपये प्रति डॉलर के दिन के उच्च स्तर पर बंद हुआ।

रुपये की तेजी को भारी पूंजी अंत:प्रवाह का भी समर्थन प्राप्त हुआ। शेयर बाजार के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज शेयर बाजार में 591 करोड़ रुपये का निवेश किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 20:55

comments powered by Disqus