दो साल में 7 प्रतिशत वृद्धि पर लौटेगा भारत : चिदंबरम

दो साल में 7 प्रतिशत वृद्धि पर लौटेगा भारत : चिदंबरम

दो साल में 7 प्रतिशत वृद्धि पर लौटेगा भारत : चिदंबरमनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दो साल में फिर सात प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि की राह पर लौटने का विश्वास जताते हुए आज कहा कि मौजूदा कठिन दौर में देश की 5 प्रतिशत वृद्धि से हमें निराश नहीं होना चाहिए।

चिदंबरम ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2013-14 में हम 6 प्रतिशत से अधिक और उससे अगले वित्त वर्ष में सात प्रतिशत अथवा इससे अधिक वृद्धि दर हासिल करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया मामूली वृद्धि अथवा मंदी का सामना कर रही है। चिदंबरम लोकसभा में वर्ष 2013-14 के बजट पर हुई सामान्य चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘राजकोषीय घाटा कम करना जरूरी था अन्यथा इसके बड़े बुरे नतीजे होते और परिस्थितियों का सामना करना कठिन हो जाता।’

चिदंबरम ने कहा कि सरकार राजकोषीय स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.2 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 4.8 प्रतिशत के दायरे में रखने का बजट अनुमान रखा गया है।

वित्त मंत्री ने कहा सरकार के समक्ष घाटे को काबू में रखना जरुरी था, लेकिन इसके बावजूद सब्सिडी में कोई कटौती नहीं की गई। आपदा राहत कोष, पुलिस, पेंशन जैसे क्षेत्रों में कोई कटौती नहीं की गई। वर्ष 2012.13 में कुल सब्सिडी व्यय भी 1,90,015 करोड़ रुपये के बजट अनुमान से बढ़कर 2,57,654 करोड़ रुपये हो गया।

चिदंबरम के जवाब के बाद सदन ने 2013-14 की लेखानुदान मांगों के साथ-साथ वर्ष 2012-13 की अनुपूरक अनुदान मांग और 2010-11 की अतिरिक्त अनुदान मांगों और तत्संबंधी विनियोग विधेयकों को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इसके साथ ही आम बजट पारित करने की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 21:33

comments powered by Disqus