Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 05:45
अबुजा: देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अफ्रीका में 5 करोड़ पहुंच गई है। कंपनी ने महज 17 महीने पहले अफ्रीका में दस्तक दी थी।
एशिया और अफ्रीका में 19 देशों में परिचालन कर रही एयरटेल ने अफ्रीका में अपने ग्राहकों की संख्या बुधवार को पांच करोड़ पहुंचने का जश्न मनाया। कंपनी ने 16 अफ्रीकी देशों में जईन के मोबाइल परिचालनों का अधिग्रहण कर इन देशों में कदम रखा था। उस समय से अब तक कंपनी ने 1.4 करोड़ नए मोबाइल ग्राहक बनाए।
कंपनी के सीईओ (अंतरराष्ट्रीय) एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक मनोज कोहली ने कीनिया की राजधानी नैरोबी में कहा, ‘ यह उपलब्धि हमारे सतत समर्पण और अफ्रीका के लिए प्रतिबद्धता दर्शाती है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 11:17