धनकुबेरों में लक्ष्मी मित्तल शीर्ष पर - Zee News हिंदी

धनकुबेरों में लक्ष्मी मित्तल शीर्ष पर

लंदन: भारतीय मूल के इस्पात सम्राट लक्ष्मी निवास मित्तल और उनका परिवार ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों की सूची में लगातार सातवें साल शीर्ष पायदान पर काबिज है।

 

प्रति वर्ष ब्रिटेन के धनकुबेरों की सूची जारी करने वाले ‘संडे टाइम्स’ के मुताबिक, 61 वर्षीय मित्तल और उनके परिवार की संपत्ति 481.4 करोड़ पौंड तक घट गई, लेकिन इसके बावजूद वे 12.7 अरब पौंड के नेटवर्थ के साथ ब्रिटेन के सबसे धनी बने हुए हैं।

 

मित्तल रूसी लौह अयस्क उद्यमी अलिशर उस्मानोव से कुछ ही आगे हैं। उस्मानोव 12.3 अरब पौंड के अनुमानित नेटवर्थ के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि भारतीय मूल के उद्योगपति श्रीचंद हिंदुजा और गोपीचंद हिंदुजा 8.6 अरब पौंड के नेटवर्थ के साथ सूची में चौथे पायदान पर हैं।

 

अखबार ने लिखा है कि वैश्विक मंदी के बावजूद पिछले साल धनी और धनवान हुए और देश के 1,000 सबसे धनी लोगों का कुल नेटवर्थ 414 अरब पौंड रहा जो इससे पिछले साल के मुकाबले 4.7 प्रतिशत अधिक है।

 

मित्तल और उस्मानोव के बाद सूची में तीसरे पायदान पर चेलसी के मालिक और तेल सम्राट रोमन अब्रामूविच हैं जिनका नेटवर्थ 9.5 अरब पौंड है। वहीं सबसे धनी महिला ब्रिटेन की पूर्व मिस यूके किस्टी बरतरेली हैं जिनका नेटवर्थ 7.4 अरब पौंड है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 18:04

comments powered by Disqus