Last Updated: Monday, October 24, 2011, 11:00
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को धनतेरस के दिन तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153.64 अंकों की तेजी के साथ 16,939.28 पर और निफ्टी 48.40 अंकों की तेजी के साथ 5,098.35 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 225.42 अंकों की तेजी के साथ 17,011.06 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.75 अंकों की तेजी के साथ 5,114.70 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 20.09 अंकों की गिरावट के साथ 6,091.78 पर और स्मॉलकैप 19.42 अंकों की गिरावट के साथ 6,805.68 पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 16:32