Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 18:05
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को इससे इनकार किया कि संसद के बजट सत्र में तीन महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित नहीं होने से आर्थिक सुधार की गति सुस्त होगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा न समझें कि आर्थिक सुधार के एजेंडे को कम करके देखा जाएगा। कानून के निर्माण में समय लगता है।
बंसल ने कहा कि कुछ काम किए जाने हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उक्त विधेयक अगस्त में होने वाले संसद के मानसून सत्र में पारित हो जाएंगे। जो विधेयक पारित होने हैं, उनमें बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक, बीमा कानून संशोधन विधेयक और पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक शामिल हैं।
बंसल ने कहा कि बैंकिंग विधेयक पर विपक्षी दलों के साथ समझौता है, जो 22 मई को पारित होने वाला था। लेकिन अन्य विधेयकों पर कुछ आपत्ति है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 18:05