धूम मचाएगा फेसबुक का स्मार्टफोन, लांचिंग आज

धूम मचाएगा फेसबुक का स्मार्टफोन, लांचिंग आज

धूम मचाएगा फेसबुक का स्मार्टफोन, लांचिंग आजज़ी न्यूज़ बिजनेस ब्यूरो
नई दिल्ली : फेसबुक आज अपना स्मार्टफोन को बाजार में लांच करने जा रहा है। लांचिंग समारोह कंपनी के कैलीफोर्निया मुख्यालय स्थित मेनलो पार्क में आयोजित किया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ने फोन को मोबाइल बनाने वाली कंपनी एचटीसी के साथ मिलकर तैयार किया है।

ईवीलीक्स का दावा है कि फेसबुक फोन का नाम `एचटीसी फर्स्ट` होगा। इस फोन की तस्वीरें लांचिंग से पहले ही लीक हो गई हैं। एचटीसी इससे पहले भी दो फेसबुक डेडीकेटेड `सालसा` और `चा चा` नाम से स्मार्टफोन को लांच कर चुका है। इन दोनों फोन के की-बोर्ड में फेसबुक के लिए स्पेशल `की` दी गई थी, लेकिन ये फोन बाजार में अपनी छाप नहीं छोड़ सके।

क्या होंगी फेसबुक स्मार्टफोन की खूबियां
-स्क्रीन : 4.3 इंच
-प्रोसेसर : ड्युअल कोर क्वॉलकम स्नैप ड्रैगन
-रैम : 1 जीबी
-स्टोरेज : 16 जीबी
-कैमरा : 5 मेगा पिक्सल

(तस्वीर के लिए साभार @evleaks)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 10:32

comments powered by Disqus