Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 16:27
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को धोखाधड़ी के एक मामले में सिटी ग्रुप के चेयरमैन सैयद मसूद को दिल्ली में गिरफ्तार किया।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा,‘हमने मसूद को नई दिल्ली में गिरफ्तार किया है। उसे मुंबई लाया जाएगा और अदालत में पेश किया जाएगा।’ मसूद पर हजारों निवेशकों को अपनी कंपनियों सिटी लिमोउजाइंस तथा सिटी रीयलकाम के जरिए चूना लगाने का आरोप है।’
ईडी ने मसूद के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दायर किया है। इस साल अप्रैल में मसूद की संपत्तियों को कुर्क किया गया था, क्योंकि समझा जाता है कि यह संपत्ति उन्होंने अपराधिक गतिविधियों से कमाई है।
मुंबई पुलिस ने मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दायर किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 16:27