नई कंपनियों को ट्राई का दिशानिर्देश - Zee News हिंदी

नई कंपनियों को ट्राई का दिशानिर्देश

हैदराबाद : उच्चतम न्यायालय द्वारा 2जी लाइसेंस रद्द किए जाने के बीच मोबाइल उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित करने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई उन कंपनियों के लिए नए कारोबारी दिशानिर्देश लेकर आएगा जिनके लाइसेंस रद्द हुए हैं।

 

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन कंपनियों ने अपने ढांचे पर अरबों डालर का निवेश किया है और चार महीने में उनका लाइसेंस रद्द होने वाला है उनके लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण -ट्राई  रीचार्ज कूपन बेचने या नए कनेक्शन देने जैसे मुद्दों की जांच कर रहा है।

 

उन्होंने कहा, ‘कुछ चीजों की अभी जांच की जा रही है। ट्राई जल्दी ही इन मामलों पर फैसला ले सकता है और दिशानिर्देश ला सकता है।’ हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने 122 टूजी लाइसेंस रद्द कर दिए। न्यायालय के आदेश के मुताबिक मौजूदा लाइसेंस सिर्फ चार महीने के लिए वैध हैं।

 

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द होने हैं उनमें यूनिनार, लूप टेलीकाम, सिस्तेमा श्याम, एतिसलात डीबी, एसटेल, वीडियोकान, टाटा और आइडिया शामिल हैं। यूनिनॉर के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अब तक ट्राई ने उनके कारोबारी गतिविधि पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

 (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 12:37

comments powered by Disqus