नई दूरसंचार नीति जनवरी 2011 में - Zee News हिंदी

नई दूरसंचार नीति जनवरी 2011 में

नई दिल्ली: बहु प्रतीक्षित राष्ट्रीय दूरसंचार नीति-2011 का अनावरण अगले साल जनवरी में किया जाएगा। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को दिल्ली में यह जानकारी दी।

 

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल दिसंबर तक इस नीति का अनावरण होने की उम्मीद थी लेकिन सिफारिशें मिलने में देरी के कारण अनावरण की तारीख अगले साल खिसक गई।

 

सिब्बल ने एक समारोह में कहा कि वायदे के मुताबिक के नीति के मसौदे की घोषणा पहले ही कर चुका हूं। उद्योग जगत अपना जवाब देने के लिए कुछ और वक्त चाहता है, हम उसे वक्त देंगे। इससे इतना ही होगा कि नीति को अंतिम स्वरूप दिसंबर की बजाय जनवरी में दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नीति के संबंध में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण सिफारिशें प्राप्त हो गयी हैं। दूरसंचार विभाग उनका अध्ययन कर रहा है।

 

सिब्बल ने कहा कि ट्राई की सिफारिशें अभी आई हैं हम उन पर विचार करेंगे, दूरसंचार आयोग की बैठक बुलाएंगे और मंत्रिमंडल में जाएंगे। सिब्बल ने कहा कि ट्राई की सिफारिशें और प्रस्तावित दूरसंचार नीति को लेकर मीडिया भ्रम पैदा कर रहा है।

 

सिब्बल ने कहा लोगों को नीति और ट्राई की सिफारिशों के बीच फर्क समझना चाहिए। ट्राई का सिफारिशों में विलय व अधिग्रहण की बारीकियों की चर्चा है और कुछ विशिष्ट विषयों का उल्लेख है। ऐसी बातें कभी भी नीति का हिस्सा नहीं होतीं ।
राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2011, के मसौदे की घोषणा अक्तूबर की शुरूआत में की गई थी जिसमें पारदर्शिता, निवेश के बेहतर माहौल और उपभोक्ताओं के लिए विकल्पों के संवर्धन के उपायों पर जोर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 15:35

comments powered by Disqus