नई दूरसंचार नीति जल्द लाएगी सरकार

नई दूरसंचार नीति जल्द लाएगी सरकार

नई दूरसंचार नीति जल्द लाएगी सरकारचेन्नई : आईटी और संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि सरकार जल्द ही एक नयी दूरसंचार नीति लाएगी जो दूरसंचार उद्योग में क्रांति के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘चार जुलाई तक, हमारे पास करीब 93 करोड़ मोबाइल फोन हैं। वर्ष 1998 और 2006 के बीच दूरसंचार क्रांति के पहले चरण में हमने जबरदस्त वृद्धि देखी। हर महीने करीब 1.5 करोड़ से 1.8 करोड़ मोबाइल हैंडसेट या सिमकार्ड जारी किए गए।’

पायलट यहां अल्काटेल-ल्यूसेंट इंडिया की नयी अनुसंधान व विकास इकाई का उद्घाटन करने के बाद बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत में दूरसंचार घनत्व (प्रति 100 लोगों में टेलीफोन कनेक्शन) करीब 77 प्रतिशत है और अधिक से अधिक लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उपलब्ध आंकड़े संकेत देते हैं कि मोबाइल फोन पर इंटरनेट खंगालने वाले लोगों की संख्या जबरदस्त तेजी से बढ़ी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 21:54

comments powered by Disqus