Last Updated: Monday, October 29, 2012, 14:36

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : नए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद बंसल ने संकेत दिए कि रेल किराये में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए किराये में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि रेल मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और सेवा होगी।
अब रेल मंत्री के इन बयनों से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में रेल किराये में बढ़ोतरी की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने रेल किराये में बढ़ोतरी किए जाने को तर्कसंगत बताया और कहा कि किराये बढ़ने पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी भी होगी। रेलवे की बेहतरी के लिए उन्होंने इशारा किया जरूरी कदम हर हाल में उठाने ही होंगे।
First Published: Monday, October 29, 2012, 14:33