नए साल के पहले दिन सेंसेक्स में 154 अंकों की तेजी

नए साल के पहले दिन सेंसेक्स में 154 अंकों की तेजी

नए साल के पहले दिन सेंसेक्स में 154 अंकों की तेजी मुंबई : अमेरिका का बजट संकट छंटने के समाचार से बैंक, धातु तथा वाहन खंड के शेयरों में अच्छी लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में नए साल की शुरुआत आज अच्छी रही और सेंसेक्स 154 अंक चढकर बीस महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 154.10 अंक चढ़कर 19,580.81 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 21 अप्रैल 2011 को यह 19,602.2 अंक पद बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.75 अंक चढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर 5,950.85 अंक पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों के बीच मौजूदा वित्तीय संकट को टालने के लिए समझौता होने के समाचारों से बाजार में तेजी की धारणा रही। अमेरिका का बजट संकट टलने से अर्थव्यवस्था में कर दरों में वृद्धि और खर्चों में भारी कटौती टल गई।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 में लाभ हुआ जबकि तीन में गिरावट रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 18:38

comments powered by Disqus