नए साल में कारों की बिक्री बढ़ी - Zee News हिंदी

नए साल में कारों की बिक्री बढ़ी

 

नई दिल्ली : देश की प्रमुख कार कंपनियों के लिए नया साल खुशी लेकर आया है। बीते साल कार बाजार ठंडा रहने के बाद 2012 के पहले महीने में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कार कंपनियां की बिक्री में इजाफा हुआ।

 

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार सात माह की गिरावट के बाद जनवरी में तेजी लौट आई। माह के दौरान मारुति की बिक्री 2.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 88,377 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के इसी माह में 86,285 इकाई रही थी।

 

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री जनवरी में 11.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33,900 इकाई रही, जो जनवरी, 2010 में 30,306 इकाई रही थी। इसी तरह एक अन्य वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री कार बाजार में बिक्री 14.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,669 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 30,212 कारें बेची थीं।

 

हुंडई मोटर के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा, यह साल सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुआ है। घरेलू मोर्चे पर बिक्री में बढ़त दिख रही है। पर हमें सावधानी से देखना होगा कि आगे के महीनों में यह रफ्तार कैसे कायम रखी जाए।

 

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीक ने कहा, बाजार में मूल कमजोरी बरकरार है। उंची ब्याज दरों तथा ईंधन कीमतों की समस्या कायम है। पेट्रोल और डीजल वाहनों की मांग में भारी अंतर देखने को मिल रहा है। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, 2011 में घरेलू यात्री कार बाजार की बिक्री 4.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,46,373 इकाई रही। 2010 में कुल 18,67,246 कारें बिकी थीं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:44

comments powered by Disqus