नकदी अंतरण योजना: प्रधानमंत्री आज बैठक करेंगे

नकदी अंतरण योजना: प्रधानमंत्री आज बैठक करेंगे

नकदी अंतरण योजना: प्रधानमंत्री आज बैठक करेंगे नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज सरकार के महत्वाकांक्षी सीधे नकदी अंतरण कार्य्रकम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे इस कार्य्रकम से जुड़े मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया सीधे नकदी अंतरण पर राष्ट्रीय समिति को कार्य्रकम पर तैयारियों की स्थिति की जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने हाल ही में सम्बद्ध मंत्रालयों से कहा था कि वे इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्यान्वयन को युद्धस्तर पर लें। परियोजना एक जनवरी से शुरू होनी है।

इस बीच वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इसयोजना को उन्हीं जिलों में कार्यान्वित किया जाएगा जहां तैयारियां चाकचौबंद हैं।

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि यह शुरआत केवल उन्हीं जिलों तथा उन्हीं योजनाओं के लिए होगी जिनकी सारी तैयारियां चाकचौबंद है। उन्होंने कहा कि अब तक हमने 51 जिलों तथा 39 योजनाओं की पहचान की है, लेकिन ये अंतिम नहीं है। हमने पूरी तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हम सीधे नकदी अंतरण योजना की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं हालांकि कुछ जिलों व योजनाओं के लिए यह शायद पहले चरण में कार्यान्वित नहीं हो। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 09:24

comments powered by Disqus