नकारात्म सूची पर पाक के रुख का स्वागत - Zee News हिंदी

नकारात्म सूची पर पाक के रुख का स्वागत




दिल्ली : भारत ने व्यापार के लिए नकारात्मक सूची की ओर रुख करने के पाकिस्तान के निर्णय का गुरुवार को यह कहते हुए स्वागत किया कि पाकिस्तान सही दिशा में बढ़ रहा है और उम्मीद है कि साल के अंत तक यह पहल मूर्त रूप ले लेगी।

 

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, राजनीतिक संबंधों में आर्थिक तत्व शामिल करने के संदर्भ में पाकिस्तान सही दिशा में बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक यह मूर्त रूप ले लेगा। हम कुछ निश्चित वस्तुओं को नकारात्मक सूची से बाहर करने के विचार का स्वागत करते हैं जिससे हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगा।

 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ व्यापार के लिए एक नकारात्मक सूची की ओर रुख करने का प्रस्ताव कल मंजूर कर लिया जिससे साल के अंत तक भारत को सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया।

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 1,209 वस्तुओं की एक नकारात्मक सूची पेश करने का प्रस्ताव मंजूर किया। सूची में शामिल वस्तुओं का भारत द्वारा पाकिस्तान को निर्यात नहीं किया जा सकता।

 

इस निर्णय से भारत 6,800 वस्तुओं का निर्यात कर सकेगा, जबकि अभी वह 1,950 वस्तुओं का ही पाकिस्तान को निर्यात करने की स्थिति में है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:00

comments powered by Disqus