Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 09:35
लॉस वेगास : लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां ऐसे हल्के और पतले लैपटॉप पेश करने जा रही हैं जो मानवीय भाव भंगिमा और आदेश के अनुसार काम कर सकता है। ऐसे अत्याधुनिक ‘अल्ट्राबुक्स’ का निर्माण संभव हो पाया है इंटेल की चिप से।
इंटेल के उपाध्यक्ष मूली इडेन ने लेनोव, एसर, सैमसंग, तोशिबा, एलजी और एचपी द्वारा पेश किए जाने वाले ‘अल्ट्राबुक्स’ के साथ-साथ अत्याधुनिक प्रोटोटाइप ‘निकिसकी’ लैपटॉप को प्रदर्शित किया, जो कि विंडोज 8 सॉफ्टवेयर से लैस है। निकिसकी में की-बोर्ड के नीचे पारदर्शी टच पैड पैनल लगा हुआ है। लैपटॉप के बंद रहने पर इसका स्क्रीन टच पैड पैनल के जरिए बाहर से दिखाई पड़ता रहता है। इससे लैपटॉप को पूरा खोले बगैर टैब्लेट की तरह काम लिया जा सकता है।
लॉस वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो से पहले सोमवार को इडेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने छह माह पहले अल्ट्राबुक्स लाने के लिए काम करना शुरू किया था और अब किए गए वादे के अनुरूप इसे पेश कर रहे हैं। हम कीमतों में कमी लाकर अल्ट्राबुक्स को आम लोगों को उपलब्ध करना चाहते हैं।’ उम्मीद है कि इस शो में करीब 50 अल्ट्राबुक्स पेश किए जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:07