Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 14:32
मुंबई : मुंबई महानगर के अपने 23 मंजिले भवन को किराये पर देने में विफल रहने के बाद सरकारी उपक्रम एयर इंडिया ने अब अपनी कुछ आवासीय संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा है।
एयर इंडिया ने दक्षिण मुंबई के पेड्डर रोड के स्टर्लिंग अपार्टमेंट के चार फ्लैट, जिसका कारपेट एरिया 8,100 वर्गफीट है के साथ साथ हरियाणा के गुड़गांव में आवासीय प्लाट हेतु ई-नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की है।
एयरलाइन्स की वेबसाइट पर जारी बोली दस्तावेज में कहा गया है, एयर इंडिया ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिये मुंबई और गुड़गांव के प्रमुख स्थानों पर स्थित अपनी आवासीय संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव करती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 14:32