Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 16:58

लखनऊ : रईसों का ‘स्टेटस सिम्बल’ मानी जाने वाली कार बीएमडब्ल्यू ने आज नवाबों के शहर लखनऊ में अपना पहला शोरूम खोला। बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सहर ने कम्पनी के शोरूम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रीमियम ऑटो उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी उनकी कम्पनी भारत में नए मानदंड स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू के लिए उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में शुमार है और यहां कार बाजार के लिहाज से भविष्य काफी उज्ज्वल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 16:58