Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 13:34
बैंकाक: स्फूर्तिदायक पेय 'रेड बुल' के निर्माता चैलियो योओविध्या का 90 वर्ष की अवस्था में शनिवार को निधन हो गया। योओविध्या का यह उत्पाद दुनिया भर में लोगों का पसंदीदा बना और उन्हें थाईलैंड का एक सबसे धनी व्यक्ति बनाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'बैंकाक पोस्ट' के ऑनलाइन संस्करण के हवाले से कहा है कि चैलियो का बैंकाक में चुलालोंगकोर्न अस्पताल में स्वाभाविक रूप से निधन हुआ।
चैलियो ने टी.सी. फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की थी, जिसने 1970 के दशक में स्फूर्तिदायक पेय 'क्रैटिंग दाएंग' विकसित किया, जिसका थाई भाषा में अर्थ 'रेड बुल' है। यह उत्पाद ट्रक चालकों और श्रमिकों में बहुत लोकप्रिय हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 19:05