नाफेड का 1063.28 करोड़ रुपए का कारोबार

नाफेड का 1063.28 करोड़ रुपए का कारोबार

नई दिल्ली : कृषि सहकारिता संस्था नाफेड को वित्तवर्ष 2011-12 में 1,063.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आलोच्य अवधि में नाफेड के कारोबार में महत्वपूर्ण योगदान प्रदेश सरकार की विकेन्द्रित योजना के तहत गेहूं और धान की खरीद से हासिल हुआ है।

नाफेड ने एक बयान में कहा कि मुख्य रूप से 11.52 करोड़ रुपये के प्याज के निर्यात आर्डर को पूरा किया गया। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ लिमिटेड की 55वीं वाषिर्क आम सभा में भाग लेने वाले लोगों का स्वागत करते हुए नाफेड के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि फेडरेशन एक गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है क्योंकि उसका अच्छा खासा धन निजी कंपनियों के पास अटका हुआ है।

उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षों से कानूनी और आपराधिक कार्रवाई के जरिये बकाया भारी धनराशि की वसूली करने के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाफेड को मुश्किल स्थितियों से निजात दिलाने के लिए इसके वित्तीय पुनर्गठन का एक प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 14:34

comments powered by Disqus