Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 12:32

पणजी : नाबार्ड ने वित्त वर्ष 2013-14 में गोवा में प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत 3,499 करोड़ रुपये ऋण के वितरण का अनुमान जताया है। यह मौजूदा वित्त वर्ष के अनुमान के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के महाप्रबंधक एस डी कुलकर्णी ने पणजी में मौजूद बैंक प्रमुखों से कहा, ‘‘गोवा में 2013-14 में प्राथमिक क्षेत्र में 3,499 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज वितरित करने का अनुमान लगाया गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है।’’ कुलकर्णी ने कहा कि 2012-13 में 2,815.01 करोड़ रुपये रिण वितरण का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने गोवा सरकार को ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये 195 करोड़ रुपये दिये जाने को मंजूरी दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 12:32