Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 14:34
भुवनेश्वर : सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेशनल अल्युमीनियम कंपनी लि. (नाल्को) ने 2011-12 के लिये 257.72 करोड़ रुपये का कुल लाभांश देने की घोषणा की है। इसमें केंद्र सरकार की 224.60 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी शामिल है। नाल्को में केंद्र की हिस्सेदारी 87.15 प्रतिशत है। शेष हिस्सेदारी 55,286 शेयरधारकों के पास है। इन शेयरधारकों में बैंक, वित्तीय संस्थान शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार केंद्र को मिलने वाले 224.60 करोड़ रुपये के लांभाश में से कंपनी अंतरिम लाभांश के रूप में 202.14 करोड़ रुपये पहले ही दे चुकी है। नाल्को के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंशुमन दास ने कल नयी दिल्ली में लाभांश की अंतिम किस्त के रूप में 22.46 करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय खान मंत्री दिनशा जे पटेल को दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 14:34