Last Updated: Friday, March 15, 2013, 22:13

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के जरिये 620 करोड़ रुपये जुटाए। इससे सरकार चालू वित्त वर्ष के विनिवेश के लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई है।
नाल्को की 12.88 करोड़ शेयरों की नीलामी में बाजार बंद होने से पहले ही सीमा से अधिक शेयरों के लिए अभिदान मिल चुका था।
सरकार कंपनी में अपनी 5 फीसद हिस्सेदारी बेच रही है। इसके अलावा 5 प्रतिशत अतिरिक्त अभिदान को कायम रखने का विकल्प है। कुल 12.88 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 15.69 करोड़ शेयरों या सरकार की 6 फीसद हिस्सेदारी के बराबर बोलियां मिलीं।
नाल्को के शेयरों की बिक्री के लिए 40 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया गया था। सरकार ने 2.81 करोड़ अतिरिक्त शेयरों की बोलियां को कायम रखने का फैसला किया है।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार सुबह शुरू हुई 12.88 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) पर 15.69 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं।
सभी वैध बोलियों का औसत मूल्य या सांकेतिक मूल्य 40.01 रुपये प्रति शेयर बैठता है। इस मूल्य पर सरकार को 620 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त होंगे। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने बुधवार को नाल्को के 25.77 करोड़ शेयरों या 10 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री की अनुमति दी थी।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 4.08 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां 100 प्रतिशत मार्जिन के साथ मिली हैं। इसका मतलब है कि बोली लगाने वाला बाद में चाहे तो अपनी बोली वापस ले सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 22:13