Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 12:48

मुंबई : कंपनियों की आय में अच्छी खासी वृद्धि के बीच सतत पूंजी प्रवाह के कारण नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक आज दो साल बाद 6,100 के स्तर को पार कर गया।
पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी 19 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,101.30 अंक पर पहुंच गया। जनवरी 2011 के बाद यह स्तर नहीं देखा गया था।
हालांकि बाद में मुनाफावसूली के कारण सूचकांक 10.55 मिनट पर 6,098.65 अंक पर चला गया। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में 32 लाभ में जबकि 18 नुकसान में हैं।
कारोबारियों के अनुसार डीजल कीमत को धीरे-धीरे नियंत्रण मुक्त करने के सरकार के निर्णय तथा कंपनियों के लाभ में अच्छी वृद्धि के कारण सतत पूंजी प्रवाह से निफ्टी 6,100 के उपर पहुंचा।
दूसरी तरफ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 36.12 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,137.94 अंक पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 12:48